Tuesday, November 23, 2010

वक़्त तो लगता है

प्यार का पहला ख़त लिखने में वक़्त तो लगता है,
नए परिंदों को उड़ने में वक़्त तो लगता है|

जिस्म कि बात नहीं थी उन के दिल तक जाना था 
लम्बी दूरी तय करने में वक़्त तो लगता है|

गाँठ अगर लग जाये तो फिर रिश्ते हो या डोरी, 
लाख करें कोशिश, खुलने में वक़्त तो लगता है|

हमने इलाज-ए-ज़ख्म-ए-दिल तो ढूंढ लिया लेकिन,
गहरे ज़ख्मों को भरने में वक़्त तो लगता है|

No comments:

Post a Comment