Tuesday, February 15, 2011

अब नजरें बचाने का वक्त आ गया है

रिवाजें निभाने का वक़्त आ गया है......
तुम्हे भूल जाने का वक्त आ गया है......
तेरी बदली नजरों से आहत है फ़िर दिल.....
कि फ़िर मुस्कुराने का वक्त आ गया है.....
शहर भर में फैलीं है अपनी कहानी......
अब नजरें बचाने का वक्त आ गया है........

1 comment:

  1. ISHQ ME KIASE RASM-A-RAWAJ ISHQ JO KISI KI KA NASIB JISE MILE MASHUK USE IN RAWAJO SE KYA MTLB .........

    ReplyDelete