माटी की कच्ची गागर को क्या खोना क्या पाना बाबा,
माटी को माटी है रहना, माटी में मिल जाना बाबा |
हम क्या जानें दीवारों से कैसे धूप उतरती होगी,
रात रहे बहार जाना है, रात गए घर आना बाबा |
जिस लकड़ी को अन्दर-अन्दर दीमक बिलकुल चाट चुकी हो,
उसको ऊपर चमकाना, राख पे धूप जमाना बाबा |
प्यार की गहरी फुन्कारों से सारा बदन आकाश हुआ है,
दूध पिलाना तन डसवाना, है दस्तूर पुराना बाबा |
इन ऊँचे शहरों में पैदल सिर्फ़ दिहाती ही चलते हैं,
हमको बाज़ारों से इक दिन काँधे पर ले जाना बाबा | ~ बशीर बद्र
माटी को माटी है रहना, माटी में मिल जाना बाबा |
हम क्या जानें दीवारों से कैसे धूप उतरती होगी,
रात रहे बहार जाना है, रात गए घर आना बाबा |
जिस लकड़ी को अन्दर-अन्दर दीमक बिलकुल चाट चुकी हो,
उसको ऊपर चमकाना, राख पे धूप जमाना बाबा |
प्यार की गहरी फुन्कारों से सारा बदन आकाश हुआ है,
दूध पिलाना तन डसवाना, है दस्तूर पुराना बाबा |
इन ऊँचे शहरों में पैदल सिर्फ़ दिहाती ही चलते हैं,
हमको बाज़ारों से इक दिन काँधे पर ले जाना बाबा | ~ बशीर बद्र
No comments:
Post a Comment