हम जो हर वक़्त यूं ही मुस्कुराते रहते हैं,
इस तरह दर्द को दुनिया से छुपाते रहते हैं,
भूल के भी किसी से दिल की बात न कहना यहाँ,
लोग यहाँ ज़ख्मों पर तीर चलते रहते हैं|
अपना समझा के जिसको भी हमराज़ बनाया दिल ने,
उसके ही हाथों से हम चोट खाते रहते हैं,
अब तो आसमान से भी पत्त्थर बरसते हैं सिर पे,
रोज डर डर के हम घर से निकला करते हैं,
अब तो ये दिल रोज़ ही बारिश कि दुआ करता है, क्यूंकि
पहचान में नहीं आते आंसू, जो बारिश में बहते हैं |
These are some thoughts, that come across mind during course of life.. some are sweet, some are bitter, some are sad and some are cherishing.....
Sunday, December 5, 2010
दिल ने उनसे गिला नहीं किया...
के जिनसे खायी चोट, दिल ने उनसे गिला नहीं किया,
दुआ है कि हमारी तरह, ना कभी उनका दिल टूटे|
हमें तो चोट खाने की आदत सी है लेकिन,
कभी होठों से उनके,हंसी का दामन ना छूटे|
जिन्होंने सितम करने में,न छोड़ी है कसार कोई,
खुदाया उनपे कभी भी, ना कोई सितम टूटे |
दुआ है कि हमारी तरह, ना कभी उनका दिल टूटे|
हमें तो चोट खाने की आदत सी है लेकिन,
कभी होठों से उनके,हंसी का दामन ना छूटे|
जिन्होंने सितम करने में,न छोड़ी है कसार कोई,
खुदाया उनपे कभी भी, ना कोई सितम टूटे |
Benaam Sa Ye Dard
Benaam Sa Ye Dard, Thehar Kyon Nahi Jata,
Jo Beet Gaya Hai, Woh Guzar Kyon Nahi Jata,
Sab Kuch To Hai, Kya Dhundti Rahti Hai Nigahe,
Kya Baat Hai Main Waqt Pe Ghar Kyon Nahi Jata,
Woh Ek Hi Chera To, Nahi Sare Jahan Mein,
Jo Dur Hai Woh Dil Se Utar Kyon Nahi Jata,
Main Apni Hi Uljhi Hui Raho Ka Tamasha,
Jate Hain Jidhar Sab, Main Udhar Kyon Nahi Jata,
Woh Naam Jo Barso Se, Na Chehra Na Badan Hai,
Woh Khawaab Agar Hai To Bikhar Kyo Nahi Jata
Jo Beet Gaya Hai, Woh Guzar Kyon Nahi Jata,
Sab Kuch To Hai, Kya Dhundti Rahti Hai Nigahe,
Kya Baat Hai Main Waqt Pe Ghar Kyon Nahi Jata,
Woh Ek Hi Chera To, Nahi Sare Jahan Mein,
Jo Dur Hai Woh Dil Se Utar Kyon Nahi Jata,
Main Apni Hi Uljhi Hui Raho Ka Tamasha,
Jate Hain Jidhar Sab, Main Udhar Kyon Nahi Jata,
Woh Naam Jo Barso Se, Na Chehra Na Badan Hai,
Woh Khawaab Agar Hai To Bikhar Kyo Nahi Jata
Ab dard mein bhi sakoon aata hai!
Tu khush rahe to mein muskuraunga
Kahin bhi ho tu, tujhe naa bhulaunga
Mere ghum ka tu dard naa lena?
Ke is dard mein bhi mein sakoon paunga
Jaa ke tu khoja unn haseen wadiyon mein
Na tujhe in andhere mein bulaunga
Tu khush rahe to hee mein jee paunga
Ke is dard mein bhi sakoon paunga !!!
Jaa chali jaa durr is ghane kohre se
Khule asma mein tere geet gungunaunga
Tu khush rahe to hee mein chain paunga
Ke is dard mein bhi sakoon paunga !!!
Kahin bhi ho tu, tujhe naa bhulaunga
Mere ghum ka tu dard naa lena?
Ke is dard mein bhi mein sakoon paunga
Jaa ke tu khoja unn haseen wadiyon mein
Na tujhe in andhere mein bulaunga
Tu khush rahe to hee mein jee paunga
Ke is dard mein bhi sakoon paunga !!!
Jaa chali jaa durr is ghane kohre se
Khule asma mein tere geet gungunaunga
Tu khush rahe to hee mein chain paunga
Ke is dard mein bhi sakoon paunga !!!
Jo guzari hai hampe woh kisi aur pe naa guzre
Jo guzari hai hampe woh kisi aur pe naa guzre
Umer bhar hamari tarah koi khushi ko na tarse
Meri qismat mein gar gurbat hai tau koi ghum nahi
Meri himmat naa toote bas itna karam ker de
Dard ki intha se bhi mein waaqif hu magar phir bhi
Bahut dukhte hain kabhi kabhi ye zakhm dil ke
Ik kasak si hai dil mein jo mitne ko nahi aati
Ki mujhi per kyun khatam hain sitam zamane bhar ke
मोहब्बत
कभी होती थी शाम उनके साथ
वो आये जो मुक्कदर में मेरे
अनमोल वो पल थे सबसे अच्छे
वो रात दिन ख्वाबो में तेरे
न मुलाकाते है न दीदार है अब तो
बदले बदले से है खुदा वो मेरे
ना जाने किस की नजर लगी हमें
ना जाने क्या कमी थी मोहब्बत में मेरे
वो गए तो तूफ़ान से बच न पाये
रह गए वो ख्वाब अधूरे मेरे
मगर इलाही कयामत हम भी है
वो आएगी मोहब्बत ज़िन्दगी में मेरे
इश्क का दम इतना हम भी भरते है
रहेगा इन्तेजार उनका आखों में मेरे
फूल बरसे, जिन राहों से भी वो गुजरे
रात दिन यही दुआ है खुदा से मेरे
भूल न पायेंगे हम वो हँसी यादे
वो लौट के आयेगे यकीं है इस दिल को मेरे
होती है मोहब्बत में हार अक्सर
मगर यकीं नहीं तुम न थे किस्मत में मेरे
वो आये जो मुक्कदर में मेरे
अनमोल वो पल थे सबसे अच्छे
वो रात दिन ख्वाबो में तेरे
न मुलाकाते है न दीदार है अब तो
बदले बदले से है खुदा वो मेरे
ना जाने किस की नजर लगी हमें
ना जाने क्या कमी थी मोहब्बत में मेरे
वो गए तो तूफ़ान से बच न पाये
रह गए वो ख्वाब अधूरे मेरे
मगर इलाही कयामत हम भी है
वो आएगी मोहब्बत ज़िन्दगी में मेरे
इश्क का दम इतना हम भी भरते है
रहेगा इन्तेजार उनका आखों में मेरे
फूल बरसे, जिन राहों से भी वो गुजरे
रात दिन यही दुआ है खुदा से मेरे
भूल न पायेंगे हम वो हँसी यादे
वो लौट के आयेगे यकीं है इस दिल को मेरे
होती है मोहब्बत में हार अक्सर
मगर यकीं नहीं तुम न थे किस्मत में मेरे
सिलसिले यूँ चलते हैं ....
मौका तो ख़ुशी का हैं
पर न जाने क्या कमी हैं
थाम लेना इस वक्त को
महफ़िल तो अब जमी हैं
कुछ रोज पहले यही पर
परिंदे कही से आये थे
छू लेंगे आसमानों को
सपने आँखों में लाये थे
बिछुड़ जाने के लिए
मिलाया था जिनको
साजिश थी वक्त की
सफ़र करना हैं उनको
साहिल को इंतजार है
लहर से मिल जाने का
पर रेत को हैं शिकायत
छोड़कर उसके चले जाने का
चंदा भी बेचैन हैं
मुश्किल में तारे हैं
सूरज की आहट हैं
फिर भी साथ सारे हैं
न शिकवा न शिकायत
साथ ये कैसा हैं
न रुठोगे न मनायेंगे
रिश्ता ये ऐसा हैं
सबसे अच्छे हंसी पल
कितनी प्यारी बाते हैं
कैसे भूल सकते हैं
दिल में वो यादें हैं
मिलते हैं बिछुड़ते है
कभी बिछुड़ कर मिलते है
अजीब हैं ये ज़िन्दगी
सिलसिले यूँ चलते हैं
पर न जाने क्या कमी हैं
थाम लेना इस वक्त को
महफ़िल तो अब जमी हैं
कुछ रोज पहले यही पर
परिंदे कही से आये थे
छू लेंगे आसमानों को
सपने आँखों में लाये थे
बिछुड़ जाने के लिए
मिलाया था जिनको
साजिश थी वक्त की
सफ़र करना हैं उनको
साहिल को इंतजार है
लहर से मिल जाने का
पर रेत को हैं शिकायत
छोड़कर उसके चले जाने का
चंदा भी बेचैन हैं
मुश्किल में तारे हैं
सूरज की आहट हैं
फिर भी साथ सारे हैं
न शिकवा न शिकायत
साथ ये कैसा हैं
न रुठोगे न मनायेंगे
रिश्ता ये ऐसा हैं
सबसे अच्छे हंसी पल
कितनी प्यारी बाते हैं
कैसे भूल सकते हैं
दिल में वो यादें हैं
मिलते हैं बिछुड़ते है
कभी बिछुड़ कर मिलते है
अजीब हैं ये ज़िन्दगी
सिलसिले यूँ चलते हैं
तू जीना सीख ले
तू रोना नहीं
हँसना सीख ले
ज़िन्दगी आसान तो नहीं
तू जीना सीख ले
हारा नहीं इन्सां अब तक
तू सहना सीख ले
मुश्किलें तो आयेंगी
तू लड़ना सीख ले
तुम अकेले तो नहीं
नजर उठा के देख ले
हर शख्स यहाँ घायल हैं
तू करीब जा के देख ले
मुश्किलों को पसीने आयेंगे
अगर तू मुस्कुराना सीख ले
और आँसुओ को कफन कर
आँखों में दफन करना सीख ले
हँसना सीख ले
ज़िन्दगी आसान तो नहीं
तू जीना सीख ले
हारा नहीं इन्सां अब तक
तू सहना सीख ले
मुश्किलें तो आयेंगी
तू लड़ना सीख ले
तुम अकेले तो नहीं
नजर उठा के देख ले
हर शख्स यहाँ घायल हैं
तू करीब जा के देख ले
मुश्किलों को पसीने आयेंगे
अगर तू मुस्कुराना सीख ले
और आँसुओ को कफन कर
आँखों में दफन करना सीख ले
दिलवाले
आज एक सपना टूटा
मैं एक और देखूगां
हर बार हैं ये टूटा
मैं बार-बार देखूगां
वो हो रही मुझसे जुदा
मैं कैसे दिल को समझाऊ
हैं खुदा मुझसे रूठा
मैं कैसे उसको मनाऊ
दिन में सहमा रहता हूँ
रात को चाँद होता हैं
सपनो में खोया रहता हूँ
तेरा ही दीदार होता हैं
मैं जाम पीता नहीं हूँ
वों नजरे पिला जाती हैं
वों मुझसे दूर नहीं हैं
ये अहसास दिला जाती हैं
मैं करता रहूँगा इकरार
वों तो करेंगे इन्कार
यूँ ही बढता हैं प्यार
दिल को मेरे हैं ऐतबार
रस्ते अलग हो जायेंगे
ऐसा होना तो नहीं था
वों मुझसे दूर हो जायेंगे
ऐसा कभी सोचा नहीं था
एक आस पूरी हो जाये
और ये वक्त बदल जाये
फिर एक करिश्मा हो जाये
मेरा उसका मिलन हो जाये
बिछुड़ कर जो हैं मिले
वों किस्मत वाले हैं
जरुरी नहीं किं हम मिले
हम तो दिलवाले हैं
मैं एक और देखूगां
हर बार हैं ये टूटा
मैं बार-बार देखूगां
वो हो रही मुझसे जुदा
मैं कैसे दिल को समझाऊ
हैं खुदा मुझसे रूठा
मैं कैसे उसको मनाऊ
दिन में सहमा रहता हूँ
रात को चाँद होता हैं
सपनो में खोया रहता हूँ
तेरा ही दीदार होता हैं
मैं जाम पीता नहीं हूँ
वों नजरे पिला जाती हैं
वों मुझसे दूर नहीं हैं
ये अहसास दिला जाती हैं
मैं करता रहूँगा इकरार
वों तो करेंगे इन्कार
यूँ ही बढता हैं प्यार
दिल को मेरे हैं ऐतबार
रस्ते अलग हो जायेंगे
ऐसा होना तो नहीं था
वों मुझसे दूर हो जायेंगे
ऐसा कभी सोचा नहीं था
एक आस पूरी हो जाये
और ये वक्त बदल जाये
फिर एक करिश्मा हो जाये
मेरा उसका मिलन हो जाये
बिछुड़ कर जो हैं मिले
वों किस्मत वाले हैं
जरुरी नहीं किं हम मिले
हम तो दिलवाले हैं
Subscribe to:
Posts (Atom)