Saturday, February 26, 2011

यादों की पहेली को कुछ इस तरह सुलझाओ...


यादों की पहेली को
कुछ इस तरह सुलझाओ
बूझो तो बूझ जाओ
वरना भुलाते जाओ

तुमने भुला दिया है
इतना यकीन है पर
मैंने भुला दिया है
इसका यकीं दिलाओ

मुझे छोड़ के गए तुम
सब ले गए थे क्यूँ तुम
इतना रहम तो कर दो
इक घाव छोड़ जाओ

कुछ नफरतें पड़ी हैं
कहीं पे तुम्हारे घर में
मेरा है वो सामां तुम
वापस मुझे दे जाओ

मेरा ग़म का खज़ाना है
तेरे पास मुस्कराहट
अपना जो है ले जाओ
मेरा जो है दे जाओ

1 comment:

  1. DIL-A-AAYINA JAR-JAR HUAA H USNE JO SPRESH KAR TANHAA KAR DIYA H,
    AB TO MHAFILO ME BHI JIKAR SRE AAM HOTA H TUTE DIL KA....

    ReplyDelete