मौसम है बारिश का, और याद तुम्हारी आती है,
बारिश के हर कतरे से, आवाज़ तुम्हारी आती है|
बादल जब गुजरते हैं, दिल की धड़कन बढ़ती है,
दिल की हर एक धड़कन से, आवाज तुम्हारी आती है|
जब तेज़ हवाएं चलती हैं, तो जान हमारी जाती है,
मौसम है बारिश का, और याद तुम्हारी आती है||
बारिश के हर कतरे से, आवाज़ तुम्हारी आती है|
बादल जब गुजरते हैं, दिल की धड़कन बढ़ती है,
दिल की हर एक धड़कन से, आवाज तुम्हारी आती है|
जब तेज़ हवाएं चलती हैं, तो जान हमारी जाती है,
मौसम है बारिश का, और याद तुम्हारी आती है||
No comments:
Post a Comment