Friday, April 22, 2011

No man will ever love you, like I do: Raghu Dixit


हे.....
अनजाना दिल मेरा, जब से तुझसे मिला
बेगानापन भुलाके, अपना बनाके तुझे; चल पड़ा
मेरी जानेजां, ओ जानेजां

नीले आकाश में, खोया बादल हूँ मैं
गूंजूं गरजूं और बरसूँ;
मैं होके तुम पे फ़िदा
मेरी जानेजां ओ जानेजां

तारों में चाँद में, धरती आकाश में
गूंजे, मेरी आरजू, मेरी जुस्तुजू
मेरी जानेजां, मेरी जानेजां
No man will ever love you, like I do
No man will ever love you, like I do
No man will ever love you, like I do

है, मोरा जिया रोये रे,
है, सवारियां रे तेरे बिन, न रहूँ रे
तारों में चाँद में, धरती आकाश में
गूंजे मेरी आरजू मेरी जुस्तुजू
मेरी जानेजां, मेरी जानेजां

No man will ever love you, like I do
No man will ever love you, like I do
No man will ever love you, like I do 

मेरी जानेजां
मेरी जानेजां
मेरी जानेजां

No comments:

Post a Comment