उसके बिन चुप-चुप रहना अच्छा लगता है,
ख़ामोशी से एक दर्द को सहना अच्छा लगता है|
जिस हस्ती की याद में आंसू बरसते हैं,
सामने उसके कुछ न कहना अच्छा लगता है|
मिलकर उससे बिछड़ न जाएँ डरते रहते हैं,
इसलिए बस दूर ही रहना अच्छा लगता है|
जी चाहे सारी खुशियाँ लाकर उसको दे दूँ ,
उसके प्यार में सब कुछ खोना अच्छा लगता है|
उसका मिलना न मिलना किस्मत की बात है,
पल पल उसकी याद में रोना अच्छा लगता है|
उसके बिना सारी खुशियाँ अजीब लगती हैं,
रो रो कर उसकी याद में सोना अच्छा लगता है|
हमसे मोहब्बतों की नुमाइशें न हो सकीं,
बस इतना जानते है कि उसे चाहते रहना अच्छा लगता है |
ख़ामोशी से एक दर्द को सहना अच्छा लगता है|
जिस हस्ती की याद में आंसू बरसते हैं,
सामने उसके कुछ न कहना अच्छा लगता है|
मिलकर उससे बिछड़ न जाएँ डरते रहते हैं,
इसलिए बस दूर ही रहना अच्छा लगता है|
जी चाहे सारी खुशियाँ लाकर उसको दे दूँ ,
उसके प्यार में सब कुछ खोना अच्छा लगता है|
उसका मिलना न मिलना किस्मत की बात है,
पल पल उसकी याद में रोना अच्छा लगता है|
उसके बिना सारी खुशियाँ अजीब लगती हैं,
रो रो कर उसकी याद में सोना अच्छा लगता है|
हमसे मोहब्बतों की नुमाइशें न हो सकीं,
बस इतना जानते है कि उसे चाहते रहना अच्छा लगता है |
No comments:
Post a Comment