Monday, June 6, 2011

क्या होता है...

चाँद की सिमट नज़र जाये तो क्या होता है,
रात किसी की याद में गुजर जाये तो क्या होता है?

कितनी मासूम अदा से वो मुझे पूछता है,
जब कोई दिल में उतर जाये तो क्या होता है?

मेरे दोस्त तू फ़क़त इतना बता दे उसको,
आदमी जीते जी मर जाये तो क्या होता है!!

कोई अनजान से शख्स का किसी पिछले पहर,
अक्स आँखों में ठहर जाये तो क्या होता है,

दर्द देकर मुझे वो हँसता रहा और बोला,
दर्द जब हद से गुजर जाये तो क्या होता है|

No comments:

Post a Comment