हुस्न की धूप, प्यार की बयार दे दो तुम,
ऐ खुदा ! वो सुबह एक बार दे दो तुम ।
उसको पाकर ही मेरे दिल को चैन आएगा
मेरा सुकून वो मेरा करार दे दो तुम |
शहर फिजूल है, ये शहर अपने पास रखो
इंतेजा है कि बस कूचा-ए-यार दे दो तुम |
बड़े दिनों के हैं ताल्लुकात तेरे मेरे
दोस्ती निभाओ, अमां यार दे दो तुम |
मेरे जीने का फैसला तुझे ही करना है
मुझे घर दो चाहे मज़ार दे दो तुम |
मेरा हक़ है जो मांगा है मैंने तुझसे खुदा
मैंने कब मांगा के मुझको उधार दे दो तुम | ~S.VIKRAM
Visit his page here: http://aarambhan.blogspot.com/
ऐ खुदा ! वो सुबह एक बार दे दो तुम ।
उसको पाकर ही मेरे दिल को चैन आएगा
मेरा सुकून वो मेरा करार दे दो तुम |
शहर फिजूल है, ये शहर अपने पास रखो
इंतेजा है कि बस कूचा-ए-यार दे दो तुम |
बड़े दिनों के हैं ताल्लुकात तेरे मेरे
दोस्ती निभाओ, अमां यार दे दो तुम |
मेरे जीने का फैसला तुझे ही करना है
मुझे घर दो चाहे मज़ार दे दो तुम |
मेरा हक़ है जो मांगा है मैंने तुझसे खुदा
मैंने कब मांगा के मुझको उधार दे दो तुम | ~S.VIKRAM
Visit his page here: http://aarambhan.blogspot.com/
No comments:
Post a Comment