Sunday, July 21, 2013

चलो तुम साथ मत देना

चलो तुम साथ मत देना,
मुझे बेशक भुला देना,
नए सपने सजा लेना,
नए रिश्ते बना लेना,
भुला देना सभी वादे,
सभी कसमें, सभी नाते,
तुम्हें जानाँ इजाजत है,
जो दिल चाहे वो सब करना,
मगर अब तुम किसी से भी,
अधूरा प्यार मत करना ।

No comments:

Post a Comment