Thursday, March 1, 2012

...तुमने कहा था

लौट के आएगी मोहब्बत की शाम, तुमने कहा था,
"ये जिंदगी हुयी तेरे नाम", तुमने कहा था।
इस आस पे गिर जाती हूँ मैं अक्सर,
"मैं लूँगा तुम्हें थाम", तुमने कहा था।
तेरी जुदाई तेरी यादों ने मार डाला है,
"मेरी मोहब्बत लेगी इन्तेकाम", तुमने कहा था।
हर जुबान पर हैं किस्से मेरी दीवानगी के,
"इतना ना चाहो मुझे, हो जाओगी बदनाम", तुमने कहा था।
जो दिल पे चोट खाए और फिर मुस्कुराये,
"मोहब्बत उसे करती है सलाम", तुमने कहा था।।

No comments:

Post a Comment