Sunday, July 15, 2012

गिले उन्ही से होते हैं, जो दिल के पास होते हैं

उसे कहना,
गिले उन्ही से होते हैं, जो दिल के पास होते हैं,
शिकायत उन्ही से होती है, जो बेहद खास होते हैं,
मेरा तुझसे गिला करना, खफा होना,
दूर जाने से मना करना, मोहब्बत की अलामत है,
इसे जफा ना समझना, बे-वफाई ना समझना,
जिंदगी की राहों में, पुरजोर फिजाओं में,
खुद को, मुझे से, जुदा ना समझना|
उसे कहना मोहब्बत की तावाको उनही से होती है,
गिले उन्ही से होते हैं, जो दिल के पास होते हैं|

Saturday, July 14, 2012

Love Is In Every Small Thing

Love Is Not In Those Cards N Gifts,
It Is When I Hold Your Hand, While Crossing D Road
And I Choose To Face The Oncoming Traffic!
When My Heart Regains A Beat,
After Searching For You In A Crowd!
When Just 1 Look Assures Me,
That You Won’t Leave Me!
When You Speak For Hours For No Reason.
When You Pray Secretly That I Should Succeed In Everything.
Love Is In Every Small Thing We Do And We Inspire.

देख लेना...

हम मर जायेंगे इक दिन, देख लेना,
रो दोगे बहुत उस दिन तुम, देख लेना|
दुनिया में हैं तो परवाह नहीं हमारी,
छोड़ जायेंगे तुम्हें एक दिन, देख लेना|
आंसूं छुपाते फिरोगे सब से तुम,
इतना ही हम याद आयेंगे, देख लेना|
कुछ यादें मीठी मीठी सी, तुमको बहुत सताएंगी,
तुम खुद को ना रोक पाओगे, देख लेना|
माना कि कुछ नहीं हूँ मैं आज तुम्हारे लिए,
कल तुम्हारे लिए इक याद बन जाऊंगा, देख लेना|

Thursday, July 12, 2012

वो मेहरबान हो गए

वो मंजिलें भी खो गयीं,  वो रास्ते भी खो गए,
जो आशना से लोग थे, वो अजनबी से हो गए,
ना चाँद था ना चांदनी, अजीब थी वो जिंदगी,
चिराग थे कि बुझ गए, नसीब थे कि सो गए,
ये पूछते हैं रास्ते,  रुके हो किस के वास्ते,
चलो तुम भी अब चलो, वो मेहरबान हो गए|

सिलसिला तोड़ दिया उसने

सिलसिला तोड़ दिया उसने, तो ये सदायें कैसी,
अब जो मिलना ही नहीं फिर ये वफायें कैसी?
मैंने चाह था सब शिकवे गिले दूर करना,
उसने जेहमत ही ना की तो ये आहें कैसी?
ले लो वापिस वो आँसूं वो तड़प वो यादें सारी,
नहीं कोई जुर्म मेरा तो फिर ये सजायें कैसी?

Wednesday, July 11, 2012

everlasting love for you!

This special feeling lights my soul on fire,
It burns with amazing delight, warm desire.
How lucky I am to have this in my life,
A most cherished feeling, wonderfully nice.

Let me name this feeling, it is all about you,
It is my undying, everlasting love for you.
I love you, my dearest sweetheart,
Nothing in the world can keep us apart.

Monday, July 9, 2012

...खयाल रखना

कभी न हाथों से हाथ छूटे, खयाल रखना!
कभी ना चाहत का मान टूटे, खयाल रखना!
बचा के रखना मोहब्बत को साजिशों से,
वफ़ा की दौलत जफा ना लूटे, खयाल रखना!
जो हो मोहब्बत तो रंजिशों से गुरेज़ करना!
किसी का नाज़ुक सा दिल ना टूटे, खयाल रखना|

Friday, July 6, 2012

ख़त लिख रहा हूँ


ख़त लिख रहा हूँ, एहद-ए-मोहब्बत को तोड़कर,
कागज पे आंसुओं की जगह छोड़कर,
वो फिक्रमंद क्यूँ है मेरे दिल को तोड़कर,
हम खुद ही जा रहे हैं उसका शहर छोड़कर|
कल रात लिखने बैठे ग़ज़ल उसके नाम की,
अल्फाज़ सामने खड़े थे हाथ जोड़कर,
हम जिसमें देखते थे उसका अक्स,
उसने ही रख दिया वो आइना तोड़कर|

ये वादा कर लो

हाथ में ले के मेरा हाथ, ये वादा कर लो,
अब ना छोड़ोगे मेरा साथ, ये वादा कर लो,
तुम ना बदलोगे बदलते मौसम की तरह,
बीतने वाली है बरसात, ये वादा कर लो,
लोग हालात बदलते ही बदल जाते हैं,
तुम बदलोगे रिवायत से, ये वादा कर लो,
तुम तो वादे भी भुला देते हो अक्सर,
अब ना भूलोगे कोई वादा, ये वादा कर लो|