कभी न हाथों से हाथ छूटे, खयाल रखना!
कभी ना चाहत का मान टूटे, खयाल रखना!
बचा के रखना मोहब्बत को साजिशों से,
वफ़ा की दौलत जफा ना लूटे, खयाल रखना!
जो हो मोहब्बत तो रंजिशों से गुरेज़ करना!
किसी का नाज़ुक सा दिल ना टूटे, खयाल रखना|
कभी ना चाहत का मान टूटे, खयाल रखना!
बचा के रखना मोहब्बत को साजिशों से,
वफ़ा की दौलत जफा ना लूटे, खयाल रखना!
जो हो मोहब्बत तो रंजिशों से गुरेज़ करना!
किसी का नाज़ुक सा दिल ना टूटे, खयाल रखना|
No comments:
Post a Comment