हम मर जायेंगे इक दिन, देख लेना,
रो दोगे बहुत उस दिन तुम, देख लेना|
दुनिया में हैं तो परवाह नहीं हमारी,
छोड़ जायेंगे तुम्हें एक दिन, देख लेना|
आंसूं छुपाते फिरोगे सब से तुम,
इतना ही हम याद आयेंगे, देख लेना|
कुछ यादें मीठी मीठी सी, तुमको बहुत सताएंगी,
तुम खुद को ना रोक पाओगे, देख लेना|
माना कि कुछ नहीं हूँ मैं आज तुम्हारे लिए,
कल तुम्हारे लिए इक याद बन जाऊंगा, देख लेना|
रो दोगे बहुत उस दिन तुम, देख लेना|
दुनिया में हैं तो परवाह नहीं हमारी,
छोड़ जायेंगे तुम्हें एक दिन, देख लेना|
आंसूं छुपाते फिरोगे सब से तुम,
इतना ही हम याद आयेंगे, देख लेना|
कुछ यादें मीठी मीठी सी, तुमको बहुत सताएंगी,
तुम खुद को ना रोक पाओगे, देख लेना|
माना कि कुछ नहीं हूँ मैं आज तुम्हारे लिए,
कल तुम्हारे लिए इक याद बन जाऊंगा, देख लेना|
No comments:
Post a Comment