Friday, July 6, 2012

ये वादा कर लो

हाथ में ले के मेरा हाथ, ये वादा कर लो,
अब ना छोड़ोगे मेरा साथ, ये वादा कर लो,
तुम ना बदलोगे बदलते मौसम की तरह,
बीतने वाली है बरसात, ये वादा कर लो,
लोग हालात बदलते ही बदल जाते हैं,
तुम बदलोगे रिवायत से, ये वादा कर लो,
तुम तो वादे भी भुला देते हो अक्सर,
अब ना भूलोगे कोई वादा, ये वादा कर लो|

No comments:

Post a Comment