उसे कहना,
गिले उन्ही से होते हैं, जो दिल के पास होते हैं,
शिकायत उन्ही से होती है, जो बेहद खास होते हैं,
मेरा तुझसे गिला करना, खफा होना,
दूर जाने से मना करना, मोहब्बत की अलामत है,
इसे जफा ना समझना, बे-वफाई ना समझना,
जिंदगी की राहों में, पुरजोर फिजाओं में,
खुद को, मुझे से, जुदा ना समझना|
उसे कहना मोहब्बत की तावाको उनही से होती है,
गिले उन्ही से होते हैं, जो दिल के पास होते हैं|
No comments:
Post a Comment