उसे भी अपने किये का मलाल होना है,
अभी तो इश्क में ऐसा भी हाल होना है,
के अश्क रोकना तुमसे मोहाल होना है|
हर एक लव पे है मेरी वफ़ा के अफ़साने,
तेरे सितम को अभी लाज़वाल होना है|
तुम्हें खबर ही नहीं तुम तो लौट जाओगे,
तुम्हारे हिज्र में एक लम्हा साल होना है|
हमारी रूह पर जब भी अजाब उतरे हैं,
तुम्हारी याद को इस दिल की ढाल होना है|
कभी तो रोयेगा वो भी किसी की बाँहों में,
कभी तो उसकी हंसी को जवाल होना है|
मिलेगी हमको भी अपने नसीब की खुशियाँ,
बस इंतज़ार है कब ये कमाल होना है|
हर एक सख्स चलेगा हमारी राहों पे,
मोहब्बत में हमें भी वो मिसाल होना है|
जमाना जिसके ख़म-ओ-पीछ में उलझ जाये,
हमारी जात को ऐसा सवाल होना है|
यकीन है मुझको वो लौट आएगा,
उसे भी अपने किये का मलाल होना है|
No comments:
Post a Comment