
हजारों दूरियां आयें, बहारें आ के खो जायें,
मेरा चेहरा भुला देना, मेरी यादें बचा लेना,
मेरा चेहरा भुला देना, मेरी यादें बचा लेना,
मुझे तुम छोड़ मत देना||
जो लम्हे दर्द देते हों,उन्हें बेशक भुला देना,
जो लम्हे आस देते हों, उन्हें दिल से लगा लेना,
मुझे तुम छोड़ मत देना||
कहीं भी दूर रह लेना, बहुत मजबूर रह लेना,
मगर इस दूरी को, तुम बहाना मत बना लेना,
ताल्लुक तोड़ मत देना, मुझे तुम छोड़ मत देना||
No comments:
Post a Comment