मेरे हाथों में तेरा हाथ हो,
तेरी बातों में मेरी बात हो,
हम यूँ ही, चलते-चलते खो जायें.......
हम यूँ ही, चलते-चलते खो जायें.......
मेरी सांसो में तेरी साँस हो,
और तन्हाई अपने पास हो,
सर रखके तेरे कांधे पे सो जायें,
सर रखके तेरे कांधे पे सो जायें,
मैं जागूँ तेरे प्यार में,
और जीतूँ तुझको हार के
तुम रूठो तो मनाऊ गुन-गुना के
सांसे तुमसे पूरी
तुम ना तो, ये अधूरी,
तुम ही तो मेरा प्यार हो,
तुम से खिजा बाहर हो
हो तो चैन आये, ना हो तो हम हैं छाये,
जानेमन बोलो, और हम तुमको,
क्या कहें और क्या सुनाये,
सब यूँ ही चलता जाये
हम यूँ ही मिलते जायें
मगर ऐसा तब हो ना जब तुम यहाँ हो
मगर ऐसा तब हो ना जब तुम यहाँ हो
तुम यहाँ हो|
No comments:
Post a Comment