अगर मैं हद से गुजर जाऊं, तो मुझे माफ़ कर देना,
तेरे दिल में उतर जाऊं, तो मुझे माफ़ कर देना||
यूँ ही गुस्से में आकर डांट देना तो मेरी आदत है,
अगर ऐसा मैं कर जाऊं, तो मुझे माफ़ कर देना||
रास्ते में तुझे देख कर, तेरी दीद की खातिर,
पल भर जो ठहर जाऊं तो मुझे माफ़ कर देना||
तेरी पल भर की जुदाई भी मुझे जीने नहीं देती,
तेरे बिन ग़र मर जाऊं, तो मुझे माफ़ कर देना||
No comments:
Post a Comment