Thursday, June 14, 2012

कभी जो हम नहीं होंगे

कभी जो हम नहीं होंगे
कहो किसको बताओगे?
वो अपनी उलझनें सारी,
वो बेचैनी में डूबे पल,
वो आँखों में छुपे आंसू,
किसे फिर तुम दिखाओगे?
कभी जो हम नहीं होंगे|
बहुत बेचैन होगे तुम,
बहुत तन्हा रह जाओगे,
अभी भी तुम नहीं समझे,
हमारी अनकही बातें|
मगर जब याद आयेंगे,
बहुत तुमको रुलायेंगे,
बहुत चाहोगे फिर भी तुम,
हमें ना ढूंढ पाओगे,
कभी जो हम नहीं होंगे|

No comments:

Post a Comment