तुम क्या जानो मैं खुदा से क्या मांगता हूँ,
तुम्हारे सलामती की हमेशा दुआ मांगता हूँ||
अगर अनजाने में हो जाये कोई तुमसे ख़ता,
तो दो मुझे उसकी सजा, मैं ये मांगता हूँ||
अगर लग जाये कोई चोट तुमको, या हो जाओ तुम परेशान,
तो मेरे हक में वो सारी तकलीफें मांगता हूँ||
ऐ खुदा मेरे दोस्त को ग़म से दूर रखना,
दिन रात तुम्हारे सारे ग़म मांगता हूँ||
तुम हो हमेशा कामयाब, तुम्हारी हर ख्वाहिश हो पूरी,
बस ये चाहता हूँ और तुम्हारी ख़ुशी मांगता हूँ||
मैं जनता हूँ कि तुम मेरे नहीं हो लेकिन,
मैं हमेशा खुदा से तुम्हारा साथ मांगता हूँ||
तुम्हारे सलामती की हमेशा दुआ मांगता हूँ||
अगर अनजाने में हो जाये कोई तुमसे ख़ता,
तो दो मुझे उसकी सजा, मैं ये मांगता हूँ||
अगर लग जाये कोई चोट तुमको, या हो जाओ तुम परेशान,
तो मेरे हक में वो सारी तकलीफें मांगता हूँ||
ऐ खुदा मेरे दोस्त को ग़म से दूर रखना,
दिन रात तुम्हारे सारे ग़म मांगता हूँ||
तुम हो हमेशा कामयाब, तुम्हारी हर ख्वाहिश हो पूरी,
बस ये चाहता हूँ और तुम्हारी ख़ुशी मांगता हूँ||
मैं जनता हूँ कि तुम मेरे नहीं हो लेकिन,
मैं हमेशा खुदा से तुम्हारा साथ मांगता हूँ||
No comments:
Post a Comment