Tuesday, August 2, 2011

लालायित अधरों से जिसने

लालायित अधरों से जिसने, हाय, नहीं चूमी हाला,
हर्ष-विकंपित कर से जिसने, हा, न छुआ मधु का प्याला,
हाथ पकड़ लज्जित साकी को पास नहीं जिसने खींचा,
व्यर्थ सुखा डाली जीवन की उसने मधुमय मधुशाला।।१८।

रचना - मधुशाला
लेखक - श्री हरिवंश राय बच्चन

No comments:

Post a Comment