Saturday, August 13, 2011

ए खुदा! कर दे उस शख्स के हवाले मुझको,

ए खुदा! कर दे उस शख्स के हवाले मुझको,
के अपने सीने से वो एक बार लगा ले मुझको,
बिखर गया हूँ मैं टूट कर टुकड़ों में,
दे उसे तौफीक के आ के संभाले मुझको|
या तो उसका साथ अता कर मुझको उम्र भर के लिए,
या तू चुपचाप अपने पास बुला ले मुझको|

No comments:

Post a Comment