Thursday, January 6, 2011

यादें याद आती है …


यादें याद आती है …
ना चाहो फिर भी याद आती है .
यादें कडवी हो या मीठी ,
फिर भी याद आती हैं …
आँखें नाम कर दे ,
ऐसी यादें याद आती हैं .
भुलाने का अथक प्रयत्न कर लूँ ,
फिर भी यादें याद आती हैं  !
आज भी याद आती है क्यों वो ,
भुलाने पर भी भूल पाती नहीं वो ,
हँसता तो हूँ मै इस दुनिया को दिखाने के  लिए,
पर हर हंसी के पीछे का दर्द जानती नहीं वो !
Author: Narendra Kumar alias 'Nandy'

No comments:

Post a Comment