Friday, January 7, 2011

वो कल रात जो उनसे बात हुई


कल रात जो उनसे बात हुई,
हसीं मेरी वो रात हुई,
सपनो में न आये वो,
ख्यालों में हमारी मुलाक़ात हुई|
...प्यार की फिजाओं में,
इश्क की भीनी बरसात हुई.
उनकी आवाज़ में डूबे,
बिलकुल ही खो गए हम,
हसीं हो गयी मेरी रात,
वो कल रात जो उनसे बात हुई|

No comments:

Post a Comment