Thursday, January 6, 2011

Campus.....


तुम्हारी याद से हर पल सजा हुआ campus ,
मै क्या करूँ कि भुला ही नहीं सका campus,
ना जाने कौन उसका आखिरी यहाँ रह गया होगा ,
कि उसकी आखिरी साँसों में दुआ थी campus ,
कल रात JNU की सडको पे जो तुझे याद किया ,
तुझे खबर है मेरे साथ खुद रो पड़ा campus,
उदास नहर में तुम पाँव डाले रहती थी ,
तेरे बाद खुद उदासी में ढल गया campus ,
हर 1 department से उसके कहकहे  गूंजे
उसके बाद दोस्त जब भी मै गया campus …

Author: Narendra Kumar alias 'Nandy'

No comments:

Post a Comment